Husband was going to do second marriage by cheating wife, police took quick action, caught husband and got married again
रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत पाण्डेय दुर्जनपुर से दूसरी शादी करने जा रहे पति की पत्नी ने थाने पर पहुँच कर शिकायत की जिस पर थानाध्यक्ष तरबगंज ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पति को पकड़कर थाने मे शादी करवादी जिसकी पूरे थानाक्षेत्र में सराहना होरही है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत पाण्डेय दुर्जनपुर निवासी धर्मपाल वर्मा पुत्र धनीराम वर्मा जिसने नवाबगंज थानाक्षेत्र के ग्राम मुट्ठीगंज निवासी प्रियंका वर्मा पुत्री किशनवर्मा से शादी की थी दोनो पति पत्नी के रूप में रहते थे फिर भी पति धर्मपाल वर्मा पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने झारखंड के जिला रामगढ़ थाना रजरप्पा ग्राम सिरू पोदमदगा निवासी कु.हेमा (रीता)पुत्री श्रीनरेश ओहदार के साथ दूसरी शादी करने जा रहा था जिसकी जानकारी होने पर पत्नी प्रियंका वर्मा ने तरबगंज थाने पर पहुंचकर तहरीर दी और आपबीती बताई कहा की हमारी शादी धर्मपाल वर्मा से तय हुई थी और मो.से बात होने लगी फिर धर्मपाल ने हमे ले जाकर बैष्णोदेवी मन्दिर में शादी कर ली हम दोनो पति पत्नी के रूप में रहने लगे बाद मे हमारे पिता से दहेज माँगने लगे पिता के इन्कार करने पर पति धर्मपाल ने हमे धोखा देकर झारखंड मे दूसरी शादी तय कर ली और 22/02/2023को बारात लेकर शादी करने जा रहे है।
शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक ने त्वरित कार्रवाई करते पति धर्मपाल को पकड़ लिया और थाने ले आये जहाँ दोनो के घरवालो को बुलाकर बातचीत करवाई जिस पर दोनो पक्ष सहमत हो गये और दोनो की मन्दिर में शादी करवादी जिसकी पूरे क्षेत्र सराहना होरही है और लोग थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक के इस कार्य के लिए बधाई देरहे जिससे एक लड़की की जिन्दगी बरबाद होने से बच गई।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक के साथ पुलिस टीम वा दोनो के घरवाले मौजूद थे।
COMMENTS