Inter house snake competition organized
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को इंटर हाउस स्नेक कंपटीशन का आयोजन किया गया ।
17 फरवरी को नगर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राइमरी विंग में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों ने वेलकम स्प्रिंग बाय-बाय विंटर थीम के अंतर्गत स्नैक्स इत्यादि में विद्यालय के हाउस के बच्चो ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में निर्णायक मंडल के सदस्यों आफाक हुसैन, संजय सिंह तोमर, लईक अंसारी एवं रिजवाना सिद्दीकी द्वारा मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार एवं विद्यालय के वरिष्ठ समन्वयक म राजेश जयसवाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया गया । कार्यक्रम के आयोजक रुचि सिंह एवं कीर्ति भटनागर के साथ मुख्य अतिथि ने बच्चों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों ने स्नैक्स इत्यादि में अपनी प्रस्तुतीकरण से मुख्य अतिथि महोदय, निर्णायक मंडल एवं उपस्थिति सभी लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान इस गतिविधि में बच्चे अच्छे खासे उत्साहित दिखाई पड़े। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्यों आफाक हुसैन, संजय सिंह तोमर, लईक अंसारी एवं रिजवाना सिद्दीकी द्वारा बच्चों की प्रस्तुतीकरण के आधार पर निम्न लिखित निर्णय दिया । प्रथम पुरस्कार लैवेंडर हाउस, द्वितीय पुरस्कार :- आर्किड एवं ट्यूलिप हाउस तथाा तृतीय पुरस्कार लिली हाउस को प्रदान कियाा गया । पुरस्कार वितरण के समय विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार जी ने अपने अभिभाषण में बच्चों की प्रस्तुति को सराहा एवं उनके प्रस्तुतिकरण से संबंधित सवाल भी किए एवं अंत में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय अध्यापक अमित कुमार, कंचन श्रीवास्तव, रेनू, मेनका, सुनीता, अंकिता व सुरेश ओझा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
COMMENTS