Mankapur police arrested two while gambling, absconded from four occasions
गोण्डा: मनकापुर क्षेत्र में जुआ का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है, मनकापुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को फिर गिरफ्तार करने का दावा किया है। मनकापुर पुलिस में तैनात दरोगा संजीव चौहान ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि अपने हमराहियों के साथ वे क्षेत्र के दौड़े पर थे, कि मुखबिर के जरिए जुआ होने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताश के 52 पत्ते व फड से 550 रुपये तथा जामा तलाशी से 1180 रुपये बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के तहरीर के मुताबिक रविवार रात आठ बजे दरोगा संजीव चौहान मय हमराह दरोगा अखिलेश राही, शत्रुधन गाँड व देवेन्द्र सिंह यादव के साथ विनावर देखबाल क्षेत्र पेन्डिंग विवेचना मे मामूर थे कि जैसे हम कटी तिराहा पर पहुचे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम मुसेगंज भिटौरा मे मनकापुर अयोध्या रेलवे लाइन के किनारे स्थित बाग मे कुछ लोग मोबाइल टार्च की रोशनी में जुआ खेल रहे है अगर जल्दी किये जाऐ तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर खास को साथ लेकर असनायन राह से मुखबिर के बताये स्थान पर हमराही कर्मचारी को मकसद बताकर पहुंचे तो बाग के पहले रेलवे पटरी के पास ही रुककर मुखविर खास द्वारा इशारा कर बताया गया कि सामने बाग मे रोशनी मे जो व्यक्ति बैठे है जुआ खेल रहे है इशारा करके मुखबिर हट बढ़ गया। जुआरियों से स्वयं को छुपते छुपाते पास पहुचे तो छः व्यक्ति मोबाइल टार्च की रोशनी जलाकर जमीन में प्लास्टिक की पत्नी विछाये आपस में वार्तकर रहे कि इस बाद मेरी 50 रुपये की बाजी है मैं ही जीतूगा इस पर विश्वास हो गया कि यह लोग जुआ में हार जीत की बाजी लगा रहे है हमराही कर्मचारीगणों के साथ एक बारगी दबिश देकर घेरकर पकड़ लिया गया किन्तु उनमे से 04 व्यक्ति हम पुलिस वालों को अन्धेरे का लाभ उठकर चकमा देकर फरार हो गये तथा 02 व्यक्तियो को पकड़ लिया गया मौके पर ताश के 52 पत्ते व 550 रुपये फड से 100X5 500 रु0 व 1X50 50 रु) बरामद हुए पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम मनोज पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पठानपुरवा मौजा भिटौरा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा बताया तथा जामा तलाशी से पहने कच्छे (बरमूडा) के दाहिनी जेब से 560 रुपये बरामद हुआ तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिवचरन बरुवार निवासी मूसेगज मौजा भिटौरा, बताया तथा जामा तलाशी से पहने लोअर के दाहिने जेब से 620 रु बरामद हुआ तथा भागने वाले व्यक्तियों के बारे मे पुछने पर बता रहे है कि मिन्टू पुत्र अज्ञात, रवि वर्मा पुत्र अज्ञात , किशोरी वर्मा पुत्र अज्ञात निवासीगण दिलीपुरवा मौजा भिटौरा और 4 विक्की पुत्र अज्ञात निवासी बस्तीपुरवा मौजा भिटौरा के रहने वाले है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने कहा कि हम सभी प्रायः यही छिपकर जुआ खेला करते है। पकडे गये व्यक्तियो से जुआ खेलने के सम्बन्ध मे अधिकार पत्र मागा गया तो नहीं दिखा सके और अपनी गलती की बार बार माफी माँग रहे है।
COMMENTS