Balrampur sugar mill owner Antabika is doing things by running in Sarayogi area
मो सुलेमान
गोंडा! बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन इस समय अपने क्षेत्र में दौड़ा कर किसानों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रही हैं तथा बता रही हैं कि किस तरह गन्ने की की जाए जिससे गन्ने की पैदावार अधिक हो और किसानों को लाभ मिल सके अपने क्षेत्र में जा कर रही हैं गोष्टी
बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अनविका सरायोगी बलरामपुर चीनी मिल के क्षेत्रों में जाकर जहां तक उनका क्षेत्र आता है उन किसानों के घरों पर जाकर उन्हें जागरूक कर रही हैं और गन्ना बुवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताती है कि किसान किस तरह से गन्ने की खेती करें जिससे गन्ने की पैदावार अधिक हो और किसानों को लाभ मिल सके वही किसान लोग भी बलरामपुर चीनी मिल से काफी खुश हैं क्योंकि बलरामपुर चीनी मिल किसानों की भुगतान समय पर करती है जिससे किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है!
COMMENTS