Missing youth found after 16 years, wave of happiness among family members
16 साल पहले गांव से गोंडा के निकले थे निजामुद्दीन वहीं से हुए थे गायब
राम कुमार मिश्रा
गोंडा! उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा थाना मोतीगंज क्षेत्र के ग्राम सिहागांव निवासी निजामुद्दीन किसी कार्य के लिए 16 वर्ष पहले गोंडा के लिए निकले थे जो गायब हो गए थे परिजनों ने सभी से उनके खोजबीन में जुटे हुए थे एकाएक यह सूचना मिली थी निजामुद्दीन पुत्र मोहम्मद उमर केरल के कसरा गोड मे मिल गए हैं सूचना मिलने पर गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ उक्त गांव निवासी अजहर मेरे रवाना हो गए वहां पर वह मिल गए जिनको लेकर आज लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए यह सूचना मोतीगंज थाना क्षेत्र में पहुंचने पर उनके गांव सही पूरे क्षेत्र में आज की तरह फैल गई और सभी लोगों ने खुशी जाहिर की!
COMMENTS