PCC member Dr. Neeraj Tripathi will attend the 85th General Congress of Congress
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रयागराज स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस से निकले यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस सदर विधानसभा प्रतापगढ़ एवं सदस्य पी.सी.सी डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जानता की आवाज उठाने के लिए,देश को नई राह दिखाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85 वां महा अधिवेशन आगामी 24 से 26 फरवरी 2023 तक शहीद वीर नारायण सिंह नगर, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के सभी ए.आई.सी.सी सदस्यों, पी.सी.सी सदस्यों (निर्वाचित एवं सहयोजित प्रतिनिधि) जिला अध्यक्षों एवं शहर/नगर अध्यक्षों को 24 फरवरी की शाम तक रायपुर पहुंचने का आग्रह किया गया है ताकी वह 25 एवं 26 फरवरी को प्रतिनिधि सत्र में भाग ले सके l महाअधिवेशन में मुख्य रूप से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी, हाईकोर्ट के पूर्व जज सभाजीत यादव, विनय दूबे, आशीष पांडेय, अमित दिवेदी, विजय यादव, प्रशान्त सिंह, मनोज पटेल, राधे श्याम यादव, तनवीर अहमद मुख्य रूप से रहे l
COMMENTS