Peace committee meeting held to celebrate the festival peacefully
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! मोतीगंज थाना परिसर में रविवार को तहसीलदार मनकापुर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन मोतीगंज थाना परिसर में रविवार शाम को किया गया जिसमें मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों संभ्रांत व्यक्तियों तथा मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार तहसीलदार मनकापुर ने आगामी त्यौहार होलिका दहन होली त्यौहार के संबंध में क्षेत्र के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा क्षेत्र के मंदिरों के पुजारी और मस्जिदों के मौलाना यदि से परीक्षा के दौरान मस्जिद और मंदिर पर लगे लोडी स्पीकर की आवाज कम कर के बजाने की अपील की गई इस दौरान थाना क्षेत्र के दर्जनों प्रधान तथा संभ्रांत व्यक्तियों के अलावा क्षेत्र के अन्य लोगों ने इस पीस कमेटी की बैठक में भाग लिया और सभी ने थानाध्यक्ष मोतीगंज को यह आश्वासन दिया कि हम सभी लोग मिलजुल कर भाईचारे के साथ होलिका दहन एवं होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि अगर किसी को कोई भी परेशानी हो या कोई भी होलिका दहन होली के त्यौहार में दखलअंदाजी करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी!
COMMENTS