Peace committee meeting organized in view of Mahashivratri
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज गोण्डा। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर स्थानीय कस्बा चौकी पर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लोगों से महाशिवरात्रि और होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
बैठक में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पर्व पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और सभी लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं। कस्बा चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए महाशिवरात्रि के पर्व पर निकाली जाने वाली शिव बरात के संदर्भ में भी जानकारी ली। इस दौरान अधिकारीयों ने लोगों के सुझाव भी लिए और समस्याएं भी सुनी। बैठक में पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, कन्हैया लाल वर्मा, आशीष गिरि, नवल किशोर पारीक, हरिगोपाल, राजू सोनी, सुभाष गौतम, शिवकुमार कांदू, शफीक राइनी, दिनेश पुरवार, योगेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS