Raid in border village, recovered 300 bags of wheat kept for smuggling
उमेश तिवारी
महराजगंज:भारत से नेपाल तस्करी को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र द्वारा प्रभारी कोतवाल सेनौली के साथ किए गए छापेमारी में करीब 300 बोरी से अधिक गेहूं बरामद किए गए हैं। हालांकि इस बरामदगी में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
मिले खबर के मुताबिक प्रभारी कोतवाल सोनौली और एसडीएम नौतनवा को लगातार सीमावर्ती क्षेत्र के भगवानपुर सरहद से खाद्यान्न पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। जिसके मद्देनजर एसडीएम नौतनवा ने आज बुधवार की दोपहर को सोनौली प्रभारी कोतवाल अभिषेक सिंह को साथ लेकर भगवानपुर क्षेत्र के सीमा से सटे कई गांव में छापेमारी कर करीब 300 से अधिक बोरी गेहूं बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक सभी गेहूं भारत से नेपाल तस्करी के जरिए भेजने के लिए छिपाकर रखे गए थे और मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर बरामद किया गया है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी गेहूं को सीज कर कस्टम विभाग को सौंपा जा रहा है।
COMMENTS