Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:रेल यात्री सामान पाकर हुआ खुश, पुलिस को दिया धन्यवाद



अरुण पांडेय

गोंडा! आज दिनांक 20.02. 2023 को  सहायक उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह  रात्रि अधिकारी ड्यूटी में संलग्न होकर पोस्ट पर मौजूद था कि एक पुरुष  साथ महिला पोस्ट पर उपस्थित हुए तथा बताएं कि दिनांक 18.02.2023  को गाड़ी संख्या 12571 गोरखपुर से आनंद विहार क्लास 3 AC पीएनआर नंबर  261 666 5500 के अनुसार सपरिवार यात्रा कर रहे थे उक्त टिकट के अनुसार  कोच संख्या B18 था  l हम सभी लोग खजनी बाजार गोरखपुर से एक शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत दिल्ली जा रहे थे हम लोगों को हमारे रिश्तेदार गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आए थे तथा उन्हीं लोगों के द्वारा गलती से 2 ट्राली बैग को दूसरे कोच B12 में एक सीट के नीचे रख दिए थे तथा हम सभी लोग  अपने कोच में जाकर अपनी अपनी सीट पर बैठ गए l हम लोगों ने अपने रिश्तेदारों से पूछा कि सारा सामान गाड़ी में रख दिया गया है तो बताएं कि हां सभी सामान सुरक्षित रख दिया गया है l दिनांक 19 .02.23 को जब हम लोग आनंद विहार स्टेशन पर उतरे तो ज्ञात हुआ कि 2 ट्राली बैग नहीं है जिसमें जेवरात, कपड़े ,कागजात आदि थे, हम लोग अपना सामान ढूंढने लगे तो उक्त गाड़ी के कोच अटेंडेंट द्वारा बताया गया कि 02 ट्राली बैग आरपीएफ द्वारा गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया हैl  नाम पता पूछने पर अपना नाम मनबोध मिश्रा पुत्र राम समुझ मिश्रा निवासी G-79 सौरभ विहार जैतपुर थाना हरी नगर जिला साउथ दिल्ली Mobile no 7428947079 तथा महिला ने अपना नाम मीना मिश्रा W/O मनबोध मिश्रा  Mobile no 9599245857 पता उपरोक्त बताया l उक्त दोनों ट्राली बैग को जिसे दिनांक 19.02. 23 को गाड़ी संख्या 12571 Escort पार्टी सहायक उपनिरीक्षक अवधेश कुमार गौड़ प्रशासन पोस्ट गोरखपुर साथ स्टाफ द्वारा मुझ सहायक उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह आरपीएफ पोस्ट गोंडा के साथ संयुक्त रूप से दोनों ट्राली बैग में रखे सामानों का फर्द इन्वेंटरी बनाकर सभी के हस्ताक्षर सहित पोस्ट पर रखा गया था जिसे उक्त दोनों यात्री मनबोध मिश्रा व मीना मिश्रा तथा महिला कांस्टेबल प्रीति दुबे के समक्ष ट्रॉली बैग में रखे सामानों को इन्वेंटरी के अनुसार पूछताछ किया तो सभी सामानों को सही-सही बताएं l सामानों की गिनती करने पर 1. एक सोने की चैन कीमती लगभग ₹30000/- 2.कान का झुमका सोने का कीमती ₹60000/- 3.सोने की अंगूठी 4 अदद कीमती ₹45000/- 04. चांदी का बिछुआ 10 अदद कीमती ₹2000 /- 05.जोड़ी चांदी की पायल कीमती रुपया 1500 /- 06.नाक की कील 3 अदद कीमती रुपया 1200 /- 07. एक जोड़ी सोने की बाली कीमती रुपए 17000/- 09. पुराने इस्तेमाली कपड़े कीमती लगभग 27000 /-रुपए कुल कीमत लगभग रुपया *183,700 .00* व नगद 550 रुपए तथा 10. बैंक पासबुक 03 अदद 11. पासपोर्ट 02 अदद  12.  ई श्रम कार्ड 01 अदद 13. पैन कार्ड 01 अदद, 14 . एटीएम कार्ड 02 अदद 15  सफेद धातु के सिक्के 02 अदद थे । उक्त सभी सामानों का जांच-पड़ताल एवं स्वामित्व की पहचान कर बाद होने इत्मीनान उक्त सामानों को पुनः गिनती कर उसी दोनों ट्राली बैग में रखवा कर मनबोध मिश्रा पता उपरोक्त को समक्ष गवाहान अजय यादव पुत्र संगम यादव निवासी इंजीनियरिंग कॉलोनी गोंडा ,थाना नगर कोतवाली, जिला गोंडा Mobile no 9565368493 के समक्ष बजरिये फर्द इन्वेंटरी के अनुरूप ठीक ठीक समय 08:10 बजे सुपुर्द किया गया फर्द सुपुर्दगी नामा पर सभी सहमत होकर हस्ताक्षर बनाए । उक्त यात्रियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किए गए इस कार्य की काफी प्रशंसा की गई ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे