अखिलेश्वर तिवारी /वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर के विकासखंड हरैया सतघरवा के शिवपुरा में स्थापित बी आर कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया गया ।
27 फरवरी को एनसीएस टीसी, डीएसटी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से बी आर कन्या इंटर कॉलेज शिवपुरा के प्रांगण में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मृदुल शुक्ला पर्यावरण विद ने कहा भारत के हर गांव के बच्चे आने वाले कल के वैज्ञानिक बन सकते हैं । अतिथियों डॉ पम्मी पांडे, संयोजक इन्नोवेटर आशुतोष पाठक ने कहा की विज्ञान दुनिया को समझने तथा खोजबीन करने का एक सशक्त तरीका है । कार्यक्रम के दौरान अतुल द्विवेदी, समाजसेवी बसंत पांडे, एडवोकेट दिनेश पाठक प्रधानाचार्य रोली सिंह, राजेश सिंह, विवेकानंद शुक्ला सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मुक्ताकाश प्रतियोगिता, विज्ञान गीत, तथा भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल एवं स्वर्गीय लीलावती देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं माता पिता की आरती किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट निरुपमा पाठक उत्सर्जन तंत्र, रचना पाठक प्रकाश का अपवर्तन ,कल्पना पांडे पव पृथक्करण को अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया । कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट गोल्ड मेडल के द्वारा सम्मानित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ