मनकापुर में आबकारी के छापेमारी से हड़कंप

 


गोण्डा:मनकापुर आबकारी के छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। 

बता दें कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारी, तू डाल डाल मैं पात पात के तर्ज पर आबकारी से आंख मिचौली खेलते है। जिससे इस अवैध कारोबार से जहां राजस्व की चपत लगती है, वही क्षेत्र में अराजकता को भी बल मिलता है। ऐसे कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को आबकारी ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के महुआडीह, भरहु भट्ठा में दविश देकर लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए, कारोबारियों पर शिकंजा कसने का प्रयास किया है।

 आबकारी द्वारा किए गए छापेमारी के प्राप्त वीडियो में स्पष्ट है कि अवैध शराब कारोबारी गड्ढे खोद कर अवैध शराब निर्माण के लिए पूरी व्यवस्था मुस्तैद किए हुए है।

मामले में आबकारी टीम ने अवैध शराब के कारोबारियों के लगभग कुंतल भर लहन को नष्ट करते हुए, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया है।


इस कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह अपने सहयोगी बालगोविंद, अतुल कुमार सिंह, जागेश कुमार, व मनीष कुमार शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने