SP leader inaugurated Shaan Fashion Mart by cutting the ribbon
अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा : बभनजोत क्षेत्र के गौरा चौकी बाजार में सादुल्लानगर रोड पर शान फुटवियर एंड शान फैशन मार्ट का उद्घाटन किया गया । शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य अमर यादव ने सोमवार शाम को फीता काटकर किया ।अब गौरा चौकी क्षेत्र की विकासशील मार्केट बनती जा रही है ।जहां कई फैशन मार्ट खुल गए हैं और क्षेत्रवासियों को अब ब्रांडेड सामानों की खरीदारी के लिए अब शहर नहीं जाना पड़ रहा है । इसी बाजार में ब्रांडेड कंपनी के कपड़े जूते चप्पल विभिन्न प्रकार के वस्त्र सुगमता से मिलने लगे हैं । समाजवादी नेता अमर यादव ने उद्घाटन के बाद कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अब एक ही शोरूम में कई सारे प्रोडक्टों को बेच रही हैं जिससे उनको काफी मुनाफा मिल रहा है इस शो रूम के प्रोपराइटर मोहम्मद शान ने बताया समय की मांग को देखते हुए मल्टी प्रोडक्ट के तर्ज पर शान फुटवियर एंड शान फैशन मार्ट में ब्रांडेड जूता और चप्पल के साथ साथ ब्रांडेड जींस शर्ट और टीशर्ट उपलब्ध है l
COMMENTS