SP Maharajganj virtually inaugurated the newly constructed Barrick of Sonauli Kotwali
उमेश तिवारी
महराजगंज:भारत- नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कोतवाली सोनौली के कार्यालय एवं बैठक हाल के प्रथम तल के आरक्षी बैरक हाल का आज एसपी महाराजगंज ने पूरे विधि विधान के साथ वर्चुअल रिबन काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉ कौस्तुभ ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि सोनौली कोतवाली में बैठक हाल के प्रथम तल पर जवानो के लिए आरक्षी बैरक का नव निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन आज शनिवार को महाशिवरात्रि के संध्या पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉ कौस्तुभ ने क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह के द्वारा वर्चुअल फीता काटकर भवन एवं बैरक का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के उपरांत पुलिस कप्तान ने वर्चुअल ही बैरक, बाथरूम को देखा। इसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों से वार्ता भी किया और उन्हें उक्त भवन के उद्घाटन पर सभी पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
उदघाटन अवसर पर सोनौली कोतवाली प्रभारीअभिषेक सिंह,चौकी प्रभारी सोनौली सुश्री मनीषा सिंह , चौकी प्रभारी भगवानपुर भूपेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी खनुवा रामलाल, सोनौली कोतवाली के समस्त सिपाही मौजूद रहे। अंत मे क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने सभी को नवनिर्मित आरक्षी बैरक के उद्घाटन अवसर पर बधाई दी।
COMMENTS