FIR lodged against eight including district panchayat member
वासुदेव यादव
अयोध्या:मिल्कीपुर क्षेत्र में लगभग 3 दिन पूर्व सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका से अभद्रता के मामले में विद्यालय प्रबंधक श्री चंद तिवारी की तहरीर पर मिल्कीपुर द्वितीय से भाजपा जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार मिश्रा व उनके पुत्रों सहित 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई।
लेखपाल व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में कई बार पैमाइश होने के बाद भी अशोक मिश्रा द्वारा सैकड़ों लोगों के साथ विद्यालय परिसर पहुंचकर बाउंड्री वाल निर्माण कार्य जबरिया रुकवा कर विद्यालय की अध्यापिका के साथ गाली गलौज और अभद्र अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया था
प्रबंधक का आरोप है कि इशारे पर सत्रोहन चौरसिया, तस्लीम, त्रिभुवन चौरसिया व सूरज राम चौहान अपने कुछ अज्ञात लोगों के साथ विद्यालय पर आए थे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विद्यालय संचालन में भी बाधा पहुंचाई है, पीड़ित विद्यालय प्रबंधक श्री चंद तिवारी की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ धारा 147, 353, 452, 294 व 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
COMMENTS