SP's delegation will meet the families of the deceased brothers in Satiya village of Mankapur
पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा: मनकापुर कोतवाली और नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के गांव सतिया के मजरे डिघिया में बीते दिनों सड़क निर्माण में खुदाई की गई मिट्टी के पास गहरे गढ्ढे में गिरने से एक ही परिवार के दो सगे मासूम भाईयों की मौत हो गई थी और दो बच्चे घायल भी होए थे। इस मामले में जिलाधिकारी उज्जवल कुमार द्वारा जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। इस मामले में आज (शुक्रवार) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल सतिया गाँव पंहुचेगा। यह प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवारों का दुख-दर्द साझा करेगा और इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक रामविशुन आजाद, रमेश गौतम, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव और समाजवादी पार्टी के नेता जयेश वर्मा शामिल हैं।
COMMENTS