Two more accused of Omprakash murder case arrested
पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी अंतर्गत कटरा भोगचंद गाँव के टेढ़ी पुलिया मजरा निवासी युवक ओमप्रकाश यादव बीते मंगलवार को शाम 07:30 बजे अपने चचेरे भाई राहुल के साथ मांझा गाँव में फसल की रखवाली करने गया था । जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में में मृतक के भाई विष्णु देव यादव ने थाने पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। बुधवार को मुख्य आरोपी सालिक राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना किया था। इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को गांव के ही आरोपी मुलायम यादव व चंद्रेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज करूणाकर पांडेय ने कहा घटना में शामिल चंद्रेश व मुलायम यादव को गिरफ्तार कर जिला कारागार के लिए भेजा गया है। दुर्गा गंज माझा निवासी आरोपी नन्हे की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास रत है जल्द ही उसको भी दबोच लिया जाएगा।आरोपी चंद्रेश इसके पूर्व भी हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में आरोपी है।
COMMENTS