The school made the children visit the zoo
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर में संचालित एक किड्स मांटेसरी स्कूल के बच्चों को बौद्धिक विकास के लिए चिड़ियाघर की सैर कराया गया और विभिन्न प्रजाति के जीव जंतुओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। नगर के सनराइज किड्स कान्वेंट स्कूल द्वारा लखनऊ प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में तरह-तरह के पशु - पक्षियों को बच्चों ने देखकर खूब मजे लूटे और उत्साहित होकर उसके बारे में अध्यापकों से चर्चा भी करते रहे। विद्यालय के प्रोटोकॉल के अंतर्गत प्रार्थना एवं राष्ट्रीय गान के साथ उद्यान के अंदर कराया गया। बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ मछलियों एवं जंगली सांपों के प्रदर्शनी को देखा। विद्यालय के प्रबंधक केएल वर्मा की अगुवाई में यह टूर कराया गया। बच्चों के देखभाल के लिए आवेश सिद्दीकी, पंकज जायसवाल, शुभम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शैली गुप्ता, आदिती सोनी, लीना गुप्ता, शिवानी श्रीवास्तव, आयशा, रुचि सिंह, सिमरन सोनी, लक्ष्मी पांडे आदि को लगाया गया था।
COMMENTS