To stay healthy, use pure drinking water along with pure food.
यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा: स्वस्थ रहना है तो शुद्ध खाद्य पदार्थ के साथ शुद्ध पेयजल का प्रयोग करें।
यह बात गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने मोतीगंज बाजार में लोगों से कहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोतीगंज बाजार में फूड सेफ्टी सचल बैन द्वारा अपनी टीम के साथ मोतीगंज बाजार पहुंचकर लोगों के नालों के पानी के गुणवत्ता की जांच की तथा मौजूद लोगों को हमेशा शुद्ध व स्वच्छ भोजन करने के साथ शुद्ध पेयजल का प्रयोग करने को कहा। जिससे लोग निरोगी रहेंगे रहेंगे यदि नालों से शुद्ध पानी नहीं आता है तो उसे गर्म करके प्रयोग करें खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश के साथ कई कर्मचारी मौजूद रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को हमारी टीम द्वारा कहोबा चौराहा झिलाही बाजार तथा मनकापुर बाजार ने पहुंचकर हमारी टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया गया है।
COMMENTS