Why did the government not allow the US intelligence agency CIA director to visit Nepal? PM stopped at the last moment
उमेश तिवारी
काठमांडू नेपाल:अमेरिकी प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी किसी देश में जाना चाहे और उस देश की सरकार उसे आने न दे, ऐसा बहुत ही कम होता होगा। खासकर नेपाल जैसे छोटे देश में तो अमेरिकी सरकार कभी सोच भी नहीं सकती है कि उनके किसी बड़े अधिकारी को भ्रमण से ठीक पहले रोक दिया जाए।
लेकिन नेपाल सरकार ने यह सचमुच किया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) के डायरेक्टर का नेपाल दौरा रोक देने का खुलासा हुआ है। सीआईए के डायरेक्टर विलियम जोसेफ बर्न्स का दो दिनों का नेपाल दौरा प्रस्तावित था। 15-16 फरवरी को जोसेफ को काठमांडू का दौरा करना था। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। हवाई रूट के लिए अनुमति ले ली गई थी। नेपाल में किन नेताओं और अधिकारियों से मिलना है? इसके लिए समय तय कर लिया गया था। लेकिन दौरे से ठीक पहले ही प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने सीआईए के डायरेक्टर के भ्रमण को रद्द करने को कह दिया।
क्यों और किसके दबाब में लिया फैसला?
नेपाल सरकार के तरफ से अचानक ही हुए इस फैसले से काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास तो स्तब्ध है ही, वॉशिंगटन में आमेरिकी प्रशासन भी हैरान है कि आखिर नेपाल सरकार ने इस तरह का फैसला क्यों और किसके दबाब में लिया?
COMMENTS