Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अधिवक्ता के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज होने पर भडके वकील, किया विरोध प्रदर्शन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। अधिवक्ता के विरूद्ध हत्या के अभियोग के पंजीकृत होने की जानकारी होने पर गुरूवार को यहां वकील आक्रोशित हो उठे। नाराज वकीलो ने तहसील कैम्पस मे पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना देकर विरोध जताया। वही तहसील कैम्पस से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते वकीलों का हुजूम सीओ कार्यालय तक भारी विरोध प्रदर्शन जताते देखा गया। वकीलो ने एसडीएम को ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है।लालगंज तहसील में वकालत करने वाले लीलापुर थाना के डांडी निवासी अधिवक्ता संतोष पाण्डेय संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। डांडी मे सत्ताईस फरवरी की रात उनके ईट भटठे मे काम कर रहे एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी। घटना को लेकर लीलापुर पुलिस ने अधिवक्ता संतोष पाण्डेय तथा उनके रिटायर्ड शिक्षक पिता के खिलाफ पहली मार्च को हत्या का अभियोग पंजीकृत किया। जानकारी होने पर यहां वकील साथी अधिवक्ता के समर्थन मे सडक पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे वकीलो ने तहसील पार्क मे पुलिस पर साथी अधिवक्ता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर एसडीएम उदयभान सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और वकीलो का डीएम व एसपी को संबोधित ज्ञापन लेकर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। साथी अधिवक्ताओं मे लीलापुर पुलिस को लेकर इस बात का भी गुस्सा दिखा कि पुलिस ने अधिवक्ता संतोष पाण्डेय के सगरा सुंदरपुर आवास पर पहुंचकर ताण्डव करते हुए उनकी बाइक जबरिया उठा ले गयी। आरोप है कि भारी संख्या में पहुंची लीलापुर पुलिस वकील के घर में शटर का ताला तोडकर बाइक उठा ले गये। वकीलों ने एसडीएम से पुलिस की ज्यादती की भी जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। ज्ञापन देने के बाद नाराज अधिवक्ता तहसील गेट से कोतवाली गेट होते हुए सीओ कार्यालय तक नारेबाजी करते आ धमके। यहां सीओ रामसूरत सोनकर मौजूद नही मिले। इस पर वकीलो ने सीओ कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे पर घंटो विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों के विरोध प्रदर्शन के चलते नेशनल हाइवे पर यातायात व्यवस्था भी कुछ देर के लिए अस्तव्यस्त हो उठी दिखी। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रतापगढ़ पुलिस वकीलो के उत्पीडन से बाज नही आ रही है। अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि पुलिस ने जान बूझकर स्वाभाविक मौत को हत्या की धारा में केस दर्ज किया। उन्होने चेतावनी दी कि साथी वकील का नाम नहीं हटा तो लीलापुर थाने के घेराव के साथ वकील आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस का भी बहिष्कार करेगे। संचालन महामंत्री शेष तिवारी व संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी एवं उपाध्यक्ष बीके तिवारी ने किया। सभा को राव वीरेन्द्र सिंह, राममोहन सिंह, बृजेन्द्र पाण्डेय, देवी प्रसाद मिश्र, संतोष पाण्डेय, दिनेश सिंह, घनश्याम मिश्र, आशीष तिवारी, धीरेन्द्र शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, मस्तराम पाल, शैलेन्द्र सिंह बघेल, दिनेश मिश्र, शिवाकांत उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, राजीव तिवारी ने भी संबोधित कर साथी अधिवक्ता के उत्पीड़न पर आंदोलन तेज किये जाने की चेतावनी दी। इस मौके पर विनय शुक्ल, हरिश्चंद्र पाण्डेय, रामअंजोर तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, रामलगन यादव, राजेश पाण्डेय, दीपेन्द्र तिवारी, सुमित त्रिपाठी, ललित गौड आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे