Ayodhya Kotwal and SWAT team in charge got huge success Vicious criminal arrested with illegal ammunition
वासुदेव यादव
अयोध्या। अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा और स्वाट टीम प्रभारी अरशद खान को होली के पूर्व मिली बड़ी सफलता। शातिर जालसाज राजेश द्विवेदी पुत्र शिव प्रसाद द्विवेदी निवासी रामकोट थाना राम जन्मभूमि को रंगे हाथ दो अवैध पिस्टल 32 बोर 9 Mm एक जिंदा कारतूस 5 खोखा के साथ मौनी मांझा रेलवे ब्रिज के निकट से किया गया गिरफ्तार। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त राजेश द्विवेदी के खिलाफ पहले से ही कई जालसाजी के मुकदमे कायम थे। मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथ अवैध असलहे एवम् कारतूस के साथ इसको मौनी माझा रेलवे ब्रिज निकट से गिरफ्तार किया गया। ईसको गिरफ्तार करने में अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा स्वाट टीम प्रभारी अरशद खान दरोगा स्वतंत्र मौर्य सहित अन्य कांस्टेबल का विशेष योगदान रहा। थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जेल भेजा गया।
COMMENTS