Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर में 50 रुपए एवम कामर्शियल गैस सिलेण्डर में 350 रुपए की भारी बढ़ोत्तरी के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौराहे पर गैस सिलेंडर पर माला पहना कर अगरबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की l इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव/प्रभारी प्रतापगढ़ रणजीत सिंह सलूजा एवं यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि 2014 के पूर्व भाजपा सरकार बड़े बड़े पोस्टर लगाकर नारा देती थी, बहुत हुई महंगाई की मार ,अबकी बार भाजपा सरकार। मगर ठीक उसके विपरीत महंगाई बढ़ती जा रही है आज मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई से परेशान है जो गैस सिलेंडर 2014 में ₹410 रुपए में मिलती थी, आज 11सौ 50 रुपए से अधिक में मिल रहा है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार महंगाई पर लगाम लगाते हुए रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में आम जनता को दे रही है। दूसरे सरकारों को राजस्थान सरकार का अनुसरण करते हुए आम आदमी को राहत देने का काम करना चाहिए।नगर अध्यक्ष इरफान अली एवं कांग्रेस सेवादल केजिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि आज महंगाई चरम पर है गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के साथ-साथ बिजली के बिल में 23 परसेंट की बढ़ोतरी मोदी सरकार की विफलता को दर्शाता है आज जनता महंगाई से जूझ रही है। कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी वेदांत तिवारी ने मोदी सरकार से मांग किया कि यदि गैस सिलेंडर के दाम एवं बिजली के बिल कम नहीं किए गए तो प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवम कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी l विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव जितेन्द्र पटेल, नगर अध्यक्ष इरफान अली, रोहित शुक्ला,राम रतन तिवारी, विजय शंकर त्रिपाठी,प्रेम शंकर द्विवेदी, आशुतोष तिवारी, राम शिरोमणि वर्मा,श्रीराम वर्मा, मोहसिन सलीम, रामकुमार यादव, जय शंकर अग्रहरी,उत्सव भूषण पाल,देवमणि पाण्डेय, मो.हुजैफ, अभय तिवारी, अब्दुल रहमान, सूर्य प्रकाश शुक्ला,संतोष शर्मा अनवर हुसैन, सूबेदार यादव, फतेह बहादुर सिंह, नगर प्रभारी इश्तियाक अहमद, राजेन्द्र वर्मा,आफाक अहमद,अशोक सिंह, जावेद, बेलाल,सलमान खान, इरशाद अली, मो.सकील, सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे