Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:अधिवक्ताओं की मांग पर सांसद विनोद ने की घोषणा



कुलदीप तिवारी 

कुंडा प्रतापगढ़। दिवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कोई भवन न होने के कारण अधिवक्ता खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर थे। अब अधिवक्ता सेड के लिए कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने दस लाख रुपए देने की घोषणा की। 

बता दें कि कौशाम्बी सांसद, संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर ने दिवानी न्यायालय कुंडा में हनुमान जी का दर्शन पूजन करने के बाद अधिवक्ताओं से मुलाकात की। सांसद से अधिवक्ताओं ने बताया कि दिवानी न्यायालय बनने के बाद कार्य प्रारम्भ हो गया। परन्तु अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे अधिवक्ताओं के साथ वादकारियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके बाद कुंडा स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ाता है। होली में लोग एक दूसरे के गले मिलते है। कार्यक्रम में आए सभी को बधाई। सांसद विनोद सोनकर ने दिवानी न्यायालय में अधिवक्ता सेड के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। जिससे अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को भी अब सुविधा मिलेगी। सांसद विनोद सोनकर ने आगे कहा कि 2024 में पुनः सांसद बनने के बाद 25 लाख रुपये दिया जायेगा। कार्यक्रम में दि बार एसोसिएशन कुंडा के अध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी, महामंत्री बृजेश कुमार शुक्ल, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,सूर्य कांत मिश्र निराला, अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद शुक्ल,आचार्य अरुण पाण्डेय,विनोद पाण्डेय,सुदीप शुक्ल, राजू यादव, मनोज सिंह,मुनेश मिश्र,रंजीत यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे