Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न,करोड़ों का बजट स्वीकृत

 



वीडियो

दिनेश कुमार 

गोण्डा।  केन्द्र व प्रदेश की सरकार महिला सशशक्तीकरण पर विशेष जोर दे रही है। इसमें सबके सहयोग की जरूरत है। विभिन्न स्यंम सहायता समूहों के माध्यम से गांव व शहर की महिलाओं  को रोजगार भी मुहैया हो रहा है। यह बाते मनकापुर ब्लाक परिसर में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुख्य अतिथि सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने कही। कार्यक्रम में सबसे पहले सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व प्रमुख जगदेव चौधरी ने ब्लाक के प्रांगण में बने स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों के स्पूत पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूवात  किया।  कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार मिश्र ने किया।

 शुक्रवार को ब्लाक में  राजा भैया ने कहा कि लाखों रूपये के क्षेत्र पंचायत बजट से  बेहद सुंदर वीडियो क्रांफेसिंग मीटिग हाल का वैदिक मंत्रोचार के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद अपने सम्बोधन में कहा कि इतना सुन्दर नवनिर्मित वीडियो कांफ्रेसिंग हाल ब्लाक स्तर पर सबसे पहले मनकापुर में बनाया गया है।इसके लिए सबसे पहले देश के पीएम मोदीजी व प्रदेश के सीएम योगी जी को जाता है।बढते टेक्नोलाजी का भरपूर फायदा उठाने के लिए घर बैठे सारी जानकारी हासिल हो सकती है। 

पीडी/प्रभारी खंड विकास अधिकारी बोलेः पीडी चन्द्र शेखर बोले कि यह वीडियो कांफ्रेसिंग हाल बन जाने से गूगलमीट के माध्यम से ब्लाक के अधिकारी,कर्मचारी,ब्लाक प्रमुख, बीडीसी, ग्राम प्रधान व सदस्यगण सीधे जिला स्तर के अधिकारियों,प्रदेश स्तर के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियो, सीएम व पीएम से सीधे सम्पर्क में जुड सकते हैं तथा सभी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। व अपनी राम भी साझा कर सकते हैं।

एसडीएम आकाश सिंह बोलेः क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रकार की विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं। इसके लिए आप सभी लोग इसका लाभ उठायें। सहारा इन्डिया के बकाये भुगतान के लिए तहसील में आवेदन करने की अपील लोगो से किया। इसके पूर्व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष जगदेव चौधरी ने विकास के लिये सर्व सम्मति से क्षेत्र पंचायत ,मनरेगा ,राज्य वित्त आदि के लिए लगभग सात करोड रूपये का प्रस्ताव स्वीकृत किया। इसी कार्यक्रम के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकार विकास वर्मा के सहयोग से  दिव्यांग संगीता हरिमंगल,मालती देवी,पुष्पा,रंजना,गौरी शंकर,शबीना,शिंवागी वर्मा 47 पात्र लोगों को ट्राई साइकिल देकर उन्हें फूलमाला पहनाकर सांसद श्री राजा भैया ने सम्मानित किया। वही दर्जनो लोगो पीएम आवास का सवीकृती प्रमाण पत्र ,  स्यंम समूह गठन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर एसडीएम आकाश सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी विशाल यादव,ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी पूर्व प्रमुख मोल्हू वर्मा, यूपी सिंह,नगर चैयर मैन प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला पंचायत। दस्य प्रमोद चंचल,जनार्दन वर्मा,राजन पान्डेय,विजय वर्मा,कोट प्रबंधक हरीश पान्डेय,केके सिंह,जेपी शुक्ला,पप्पू सिंह,अवधेश उपाध्याय,धनपतिधर शुक्ल,केके वर्मा ,अमित दूबे,मकालू ,डाट्टर डीके भाष्कर आदि तमाम बीडीसी, प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।

करोड़ों का बजट स्वीकृत

मनकापुर क्षेत्र पंचायत में लगभग सात करोड रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें वित्तीय वर्ष20 23-24 का श्रम बजट लगभग 20 लाख, वित्तीय वर्ष 2024-25का श्रम बजट 14 लाख रूपये , राज्य वित्त,पन्द्ररहा वित्त आदि सबका लगभग सात करोड रूपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गयी है। वही पीएम आवास,सीएम आवास,एन आर एल एम,सामुदायिक शौचालय,स्वच्छ शौचालय,गौशाला,वृद्धा,विधवा,दिव्यांग,निःशुल्क बोरिग,पंचायत भवन,हैण्ड पम्प मरमम्त आदि पर जमकर चर्चा हुई।


 सुपरवाइजर की शिकायत सांसद से करते हुए फफक फफक कर रो पडी महिलाः

    क्षेत्र पंचायत की बैठक चल ही रही थी कि अचानक कुडासन की एक महिला जो अपने को  जयभीम स्यंम सहायता समूह की बताते हुए रो रो कर कही कि बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर सुनीता सिंह ने हमारे हस्ताक्षर रजिस्टर पर करवाने के बाद ड्राई राशन दाल व दलिया नहीं दिया। जिसके कारण गांव में राशन का वितरण आंगनबाडी के बच्चों व अन्य लाभार्थियों को नहीं दिया जा सका है। सांसद ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण की जांच परियोजना निदेशक डीआरडीए/खंड विकास अधिकारी को सौंपी। वही इस प्रकरण पर गहरी नाराजगी जताते हुए आरोपी सुपरवाजर को निलंबित अथवा स्थानानतरण कराने का आशकवासन भी दिया। श्री सांसद ने इस प्रकरण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना में भष्टाचार कतई बर्दास्त नहीं होगा। महिला को चुपकराते हुए पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर पीडित महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। वही आरोपी सुपरवाजर के खिलाफ कडी कार्यवाई कराने का आश्वासन भी दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे