Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिक्षा से ही होता है सर्वांगीण विकास:प्रमुख



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि विकासखण्ड लालगंज के प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों में गुणवत्ता परक शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही जीवन में मनुष्य सफलता के उच्चतम शिखर को हासिल कर सकता है। उन्होनें स्कूल के बच्चों से लगन व मेहनत से पढ़ाई करने के प्रति प्रेरित किया। इसके पूर्व स्कूल के नन्हें मुन्हों ने गीत, नृत्य, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य धु्रव सिंह ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का आयोजन डा. वीरेश सिंह व संचालन दिनकर प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर जमुना प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र सिंह, दिनकर सिंह, योगेश सिंह, नपं प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संतोष मिश्र आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे