Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव



पंश्याम त्रिपाठी 

गोंडा।जिले के नवाबगंज में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के पैतृक गांव विश्नोहरपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार से विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडे ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर की। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं जिन्हें देख कर प्रांगण में मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये । इस मौके पर सांसद ने शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रहे बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण अंचल के बच्चों को यदि सही मार्गदर्शन और संसाधन मुहैया हो जायें तो वो सफलता के नए आयाम बनायेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सदैव ही प्रयास रहा है कि प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए संसाधन और मंच मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील पांडे, प्रधानाध्यापक पंकज पाठक,परमहंस सिंह रश्मि सिंह, रानू पाठक, सीमा परवीन, ममता सिंह, पूजा, विशाल सिंह, राजकुमार पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे