Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:वन विभाग की उदासीनता उजागर, समय से इलाज मिल जाता तो बच बच सकती थी कुत्तों के हमले से घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान



 रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत घांचाबीकापुर में कुत्तो के हमले से एक राष्ट्रीय पक्षी मयूर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सूचना बन विभाग को दी गई लेकिन वनविभाग की टीम दूसरे दिन मौके पर पहुंची।

बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत घांचाबीकापुर मे कुत्तो के हमले राष्ट्रीय पक्षी मयूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। लेकिन दूसरे दिन इंतजार के बाद जख्मी मयूर की मौत हो गई ।वन विभाग को सूचना देने के बाद दूसरे दिन वन कर्मी मौके पर पहुंच कर मृत्यु मयूर को अपने कब्जे में ले लिया । बताया गया कि वन कर्मी एक दिन पहले दी गई सूचना पर समय से पहुंच जाते तो मयूर की जिंदगी बचाई जा सकती थी। 

विभाग केवल टालमटोल और हीला हवाली करते रहे आखिर दूसरे दिन मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना होने के बावजूद जब बन कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे तो सीधा गांव के लोगों ने जिलाधिकारी गोंडा को सूचना व शिकायत की , तब जा कर वनरक्षक की टीम  मौके पर पहुंचकर मयूर की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जाता है कि गांव के बगल खेत में कुत्तों की झुंड ने मयूर को दौड़ा लिया जिस पर खेत में लगे बाड़ में मयूर फस गया और कुत्तों ने हमला कर दिया जिसमें मयूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मयूर के आंख और बदन पर घाव हो गया है।  कुत्तों के हमले से घायल मयूर का  प्राथमिक उपचार करने के बाद वन विभाग को सूचना  पर सूचना दी गई परंतु अस्वासन के अलावा मौके पर कोई कर्मचारी अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे दवा और बचाव के अभाव में दूसरे दिन मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई।

तरबगंज थाना क्षेत्र के घाँचा बीका पुर निवासी  शिक्षक विवेकानंद पांडेय ने बताया कि गांव के बगल खेत में मयूर पर कुत्तों का हमला देख मयूर को  बचाकर प्राथमिक उपचार  करा कर वन विभाग तरबगंज को सूचना भी  दी गई। आखिर दूसरे दिन तक  स्वास्थ्य होने के इंतजार में उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना पुनः वन विभाग को दी गई मौके पर ना पहुंच पाने को लेकर गांव वालों ने जिलाधिकारी गोंडा को भी सूचना व शिकायत की । तब जा कर  घटनास्थल पर वनरक्षक रामपाल भारती जमुना दुबे विजय कुमार आदि पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

वनक्षेत्राधिकारी तरबगंज जेपी गुप्ता ने बताया की मयूर के मौत की सूचना मिली थी टीम को भेजकर शव कब्जे मे लेलिया गया है और पोस्टमार्टम में भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे