📢 ब्रेकिंग: गोण्डा में हत्या का मामला | पुलिस ने आरोपी को पकड़ा | अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर;आरएसएस की नगर शाखा भगवती मे होली मिलन का आयोजन

Top Post Ad



 






अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर 7 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर शाखा भगवती गंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । शाखा में आए हुए सभी स्वयंसेवक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते  हुये एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएँ दी । सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल ने बताया कि सनातनी संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व होता है। हमारे त्यौहार अपने आप में प्रकृति की तमाम सुन्दरता को समेटे हुए होते हैं, जो मनुष्य सहित तमाम प्राणियों में ऊर्जा का प्रवाह करते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलरामपुर नगर के नगर संघचालक देव प्रकाश ने शाखा पर स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार मानव जीवन में आपसी भाईचारे का एहसास कराता है। इस दिन लोग अपने सारे मतभेद, गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें होली का त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनाना चाहिए। इधर हिंदू त्योहारों पर कुठाराघात करने वाली शक्तियों द्वारा होली के त्यौहार को विकृत करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इसलिए हमें उससे भी सावधान रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि जो भी हमारे त्यौहार हैं वो सभी त्यौहार अहिंसा को बढ़ावा देते हैं। परंतु कुछ आसुरी शक्तियों द्वारा होली के त्यौहार में मांस- मदिरा को बढ़ावा देने की प्रथा दे डाली है। इसलिए इससे बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कपड़ा फाड़ होली से भी दूर रहना चाहिए, यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से शाखा

कार्यवाह सौरभ, सह मुख्य शिक्षक रुकेश, ऋषिकेश ,रोहित, गोलू,आर्यन, शुभम, पंडित जी, करण, विक्की अमन, अतुल व संजय मिश्रा सहित कई अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहेे।

🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे