Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती का लाल रच रहा इतिहास



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले का का नाम रोशन कर रहे है अभयदेव शुक्ल छोटी सी जगह बस्ती को भारत के पटल पर दिलाया सम्मान चारो तरह हो रहा उसके हौसलों और हिम्मत कि चर्चा बस्ती के सड़कों पर मोटर साईकिल से घूमने वाले अभय देव अब देश भर मे नाम के मोहताज नहीं सरकार हो या सुब्रत राय सबकी जुबान पर इस समय सिर्फ और सिर्फ अभय देव शुक्ल के नाम की चर्चा आम हो गया है।


बस्ती के समाज सेवी अभय देव शुक्ल इस समय सरकार और देश भर मे आम से खास बन चुके हैं बता दें कि बस्ती जनपद से सहारा पीड़ितो की आवाज उठाने वाले अभय देव शुक्ल को आज देश के सभी हिस्सों से जन समर्थन मिल रहा है देश भर मे आल इण्डिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा सरकार और सुब्रत राय के नाक मे दम करके रखा है

इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले मे हुआ देखते देखते देश के हर राज्य और हर जिले मे लोग अभय देव के भुगतान क्रांति से जुड़ने लगे उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार झारखण्ड उड़ीसा तेलंगाना आसाम उत्तराखंड, राजस्थान सहित 16 राज्य मे सहारा पीड़ितों का एक बड़ा मंच देश मे तैयार होकर सरकार के माथे पर पसीना ला रहा है।


देश भर के बिधानसभा और संसद मे सांसदों और विधायकों को बोलने पर बिबस कर दिया है

लाखों लोगो मे पैसे की उम्मीद जगा दिया है

अभी हाल ही मे बिहार सहित देश की अन्य राज्य की बिधानसभा मे सहारा पीड़ितों के भुगतान कामुद्दा उठ चुका है भोपाल के कार्यक्रम हो या बिहार का आंदोलन हो देख कर सरकारसुब्रत राय पर सिकंजा कसना शुरु कर दिया है आंदोलन का ही असर है कि डूबते पैसे के लिए भारत सरकार को पहल करनी पड़ी और सरकार के सालिस्टर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से 500000000 निवेशकों को वापस करने के की अपील कर दी है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है जिससे देश भर के निवेशकों मे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है जिससे आल इण्डिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाइयो का ताँता लग गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे