Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दिमागी बुखार और जापानीज इन्सेफेलाइटिस को लेकर तहसील स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग का हुआ आयोजन



कमलेश 

धामपुर बिजनौर: संचारी रोगों ओर दिमागी बुखार और जापानीज इन्सेफेलाइटिस आदि से निपटने के  लिए  शासन के निर्देशों के तहत 1 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की तहसील स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग का आयोजन आज उप जिला अधिकारी धामपुर   मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील धामपुर के कार्यालय में आयोजन किया गया। जिसमें तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम में कोई भी कोताही, लापरवाही, शिथिलता , क्षम्य नहीं होगी। सभी संबंधित विभाग अपना-अपना माइक्रोप्लान समय प्रेषित कर दें और अपने अपने कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी समय से करवा लें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी सम्बंधित विभाग अपने अपने कार्यों को समय से  सही से करें । इस दौरान जीरो से 5 साल तक के बच्चों को विशेष  टीकाकरण अभियान में बुधवार और शनिवार को परिवारों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए भी आदेशित किया गया। सप्लाई इंस्पेक्टर विभाग को निर्देशित किया कि टीका न लगवाने वाले परिवारों पर शक्ति की जाए और उनका राशन निर्गत ना किया जाए ।टीका लगवाने पर ही उन्हें राशन दिया जाए ।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धामपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर डॉ0 बी0के0स्नेही ने बताया कि हमारे ब्लॉक में इस कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इस अभियान में 13 विभागों का सहयोग लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग होगा ।इसमें शिक्षा विभाग, महिला बालविकास विभाग एवं पुस्तहार विभाग ,कृषि ,पंचायतीराज ,नगरपालिका,नगर विकास, पशुपालन , स्वास्थ्य विभाग आदि  शामिल है।        हमारे ब्लॉक धामपुर की महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है ।आशा एवं आंगनबाड़ियों को  प्रशिक्षण भी भविष्य दे दिया जाएगा। सभी  कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। दस्तक अभियान के दौरान आशा घर घर जाकर दस्तक देगी और जिस घर में 15 साल तक के बच्चे पाए जाएंगे वहां पर एक स्टीकर लगाएगी। साथ मे  बुखार आने वाले मरीजों की लिस्ट तैयार करेगी ओर उनकी मलेरिया की स्लाइड बनाएगी और आईएलआई / इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के मरीजों की लिस्ट  भी  तैयार कर उनकी कोविड 19 की जांच कराई जाएगी ।साथ ही  कुपोषणसे प्रभावित बच्चों की लिस्ट भी तैयार करेगी और 2 हफ्ते से अधिक से आने वाली खांसी के मरीजों की लाइन लिस्ट को तैयार कर उनकी बलगम की जांच भी कराई जाएगी। साथ ही उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां जलभराव  है ताकि वंहा पर छिड़काव किया जा सके और मच्छरों से छुटकारा मिल सके।डॉ0 स्नेही ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जनजागरूकता बढ़ाना है और मच्छर जनित रोगों को से निपटने के रणनीति बनाना है खासतौर पर मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू ,चिकनगुनिया, दिमागी बुखार ,जापानी इंसेफेलाइटिस ,टिकटायफस ,  लैपटॉप स्पायरोसिस आदि के बारे में लोगों को जागरूक करना है ।पहले उत्तर प्रदेश में  पूर्वांचल के कुछ जिलों में दिमागी बुखार और जापानी इंसेफेलाइटिस के कारण कई मौतें हो जाती थी लेकिन जब से  विशेष संचारी नियंत्रण अभियान  शुरू हुए हैं तब से इनकी मौतों में काफी हद तक कमी हुई है। इस अभियान के दौरान जंहा भी डेंगू,दिमागी बुखार आदि किसी बीमारी के केस निकलेंगे वंहा पर  छिड़काव ओर फ़ांगिंग भी पंचायती राज  द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की मद से करवाई जाएगी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी गांवों में क्लोरीन की गोलियां दी जाएगी और डेमो किया जाएगा और शुद्ध पेयजल पीने के लिए सभी को बताया जाएगा ।साथ ही साथ  अपने आसपास की साफ सफाई ओर  खुद की सफाई के बारे में बताया जाएगा।खुले में शौच न करे ।शुद्ध ओर ताजा खाना  खाये।फुल बांहो के कपड़े पहिने ,मच्छरदानी का प्रयोग सोते समय अवश्य करे।इंडिया मार्क नल का पानी पिये ।आसपास जलभराव न होने दे ।नालियों की सफाई करें।झाड़ियों की कटाई करवाये।सुअर पालन केंद्रों को गांवों से दूर रखें ।इस दौरान डॉ0 खालिद अख्तर  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी काशिमपुर गरी ,ईओ धामपुर ओर शेरकोट ,गुलज़ार त्यागी यूनिसेफ डीएमसी बिजनोर ,ज्योति रानी बीएमसी धामपुर,श्रीकांत डब्ल्यू एचओ मॉनिटर धामपुर , जयपाल सिंह एआरओ, राहुल कुमार बीएचडब्ल्यू,हेमलता सैनी सीडीपीओ धामपुर  आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे