Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:अब हरिद्वार व गोमती की तरह दिखेगी बाबा धाम की खूबसूरती,शासन से मिली सौगात



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम के अब पर्यटन पिकनिक स्थली के विकास की कडी में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना का प्रयास रंग लाया है। चैत्र नवरात्र पर करोड़ो की लागत से यहां सई नदी तट पर रीवर फ्रंट के निर्माण के लिए विधायक मोना के प्रस्ताव को शासन की हरी झंडी मिलने से बाबा धाम में श्रद्धालुओं को मगन देखा गया। विधायक आराधना मिश्रा के लगातार रीवर फ्रंट के लिए प्रयास के अब अमल मे आ जाने से सई नदी के किनारे रीवर फ्रंट के लिए धन मंजूर होने पर बाबा धाम में भी हरिद्वार में मां गंगा तथा लखनऊ के गोमती तट की तरह खूबसूरती नजर आयेगी। रायबरेली से निकली सई नदी के जौनपुर तक की यात्रा में बाबा घुइसरनाथ धाम में सई पर यह पहला खूबसूरत रीवर फ्रंट होने का भी मिसाल होगा। सई नदी पर रीवर फ्रंट की सौगात शीघ्र दिये जाने को लेकर हाल ही में बाबा धाम में महाशिवरात्रि पर हुए राष्ट्रीय एकता महोत्सव पर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने घोषणा भी की थी। विधायक मोना के शासन में भेजवाए गए प्रस्ताव के तहत प्रदेश के अनुसचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव ने महानिदेशक पर्यटन उ0प्र0 को बाइस मार्च को भेजवाए गए शासनादेश में रीवर फ्रंट रिटेनिंग वॉल के लिए वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश निर्गत किया है। शासनादेश के तहत दो करोड़ पैंतालिस लाख नब्बे हजार रूपये मंजूर किये गये हैं। इसके तहत प्रथम किश्त मे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम लि. की कार्यदायी संस्था को चालीस लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गयी है। विधायक आराधना मिश्रा मोना का कहना है कि बाबा घुइसरनाथ धाम में उनके राज्यसभा सदस्य पिता प्रमोद तिवारी ने रीवर फ्रंट को लेकर धाम को पर्यटन विकास के क्षेत्र में पिकनिक स्थल बनाए जाने का संकल्प लिया था। बकौल आराधना मिश्रा मोना बाबा की कृपा से देवी आराधना के महा उत्सव नवरात्र की शुभ बेला में श्रद्धालुआंे के लिए सौगात से यह धाम पर्यटन विकास के रूप में भी अब प्रदेश का सशक्त आध्यात्मिक स्थल के रूप में विकसित दिखेगा। गुरूवार को विधायक की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने रीवर फ्रंट के लिए शासनादेश का हवाला यहां देते हुए धनराशि मंजूर होने की जानकारी दी है। वहीं गुरूवार को नवरात्र के दूसरे दिन बाबा धाम मे सई के किनारे रीवर फ्रंट की सौगात की जानकारी श्रद्धालुओं के बीच हुई तो इन्हें मगन देखा गया। महन्थ मयंकभाल गिरि, आचार्य वीरेन्द्रमणि त्रिपाठी, आचार्य आदित्य दुबे, आचार्य प्रताप नारायण मिश्र, अधिवक्ता शिव नारायण शुक्ल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, पं. कैलाशपति मिश्र, जिपंस अरविन्द सिंह, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू आदि ने बाबा धाम में रीवर फ्रंट के निर्माण के लिए विधायक मोना के प्रयास से करोड़ो की धनराशि मिलने को यहां के आध्यात्मिक गरिमा मे बढोत्तरी पर एक बड़ा सार्थक कदम कहा है। वहीं बाबा धाम मे जुटे श्रद्धालु भी गुरूवार को शिव नगरी के लगातार आध्यात्मिक विकास की मजबूती में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के इन साकार हो रहे संकल्पों की सराहना भी करते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे