ईसानगर:मामा के घर मुंडन संस्कार में गए बालक की कुएं में डूबकर हुई मौत



एकलब्य पाठक

ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मिलिक गांव निवासी 10 वर्षीय बालक पड़ोसी जनपद सीतापुर में अपने मामा के घर मामा के लड़के के मुंडन संस्कार में शामिल होने गया था। जहां गांव के ही पड़ोस में स्थित जंगलीनाथ मंदिर पर मुंडन के दौरान वह परिसर में बने कुएं में गिर गया। जिसको ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तबतक उसकी डूबकर मौत हो चुकी थी। अचानक हुई घटना के बाद मामा के घर के साथ साथ मृतक के परिवार में चीखपुकार मची हुई है।

ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलिक के मजरा कंचनपुरवा निवासी सीताराम का दस वर्षीय पुत्र बौरा अपनी माता के साथ गुरुवार को पड़ोसी जनपद सीतापुर थाना तंबौर क्षेत्र के नौवनपुरवा में अपने मामा के लड़के के मुंडन संस्कार में गया था। जहां गुरुवार को गांव के ही पड़ोस में स्थित जंगलीनाथ मंदिर पर मुंडन संस्कार के दौरान बौरा कुएं में गिरकर डूब गया। जिसको देख मेले में मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको कुएं से बाहर निकाला तबतक उसकी डूबकर मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीतापुर भेज दिया। वही अचानक हुई घटना की जानकारी पाकर मामा के घर के साथ ही कंचनपुरवा में शोक की लहर दौड़ी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने