bike rider died in road accident
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा लखनऊ मार्ग पर ग्राम आहिरौरा के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखी थी सर में चोट की वजह से उसकी मृत्यु हुई। भभुआ पुलिस चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि मृतक विश्राम निवासी गोरछनपुरवा मौजा हीरापुर शाहपुर उम्र 35 वर्ष बाइक से कहीं जा रहा था। अज्ञात कार चालक द्वारा ठोकर मार दिया। जिसमे मौके पर मृत्यु हो गई। बाइक पर बैठे एक बच्चे प्रिंस को भी चोटे आई। मृतक विश्राम के शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्ट मॉर्टम के लिए रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाइक सवार की बाइक में कोई नंबर नहीं था उसने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था जिससे सिर में चोट आने की वजह से उसकी मौत हुई उसके परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिस पर मुकदमा कायम किया जा रहा है।
COMMENTS