One arrested for smuggling with drug consignment
उमेश तिवारी
महराजगंज:भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने आज तड़के भारत से नेपाल तस्करी के जरिए नशीली दवा की खेप ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर कस्टम एक्ट के तहत पुलिस ने उसे चालान कर दिया है। बरामद दवा की कीमत लाखों में बताया गया है।
मिली खबर के मुताबिक आज मंगलवार तड़के चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह और एसएसबी के निरीक्षक जयंता घोष संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त कर रहे थे कि सोनौली कस्बे के गली नंबर 3 के रास्ते एक युवक भारत से तस्करी कर नशीली दवा की खेप नेपाल की तरफ ले जा रहा था । जिसे जवानों ने पकड़ लिया और उसकी तलाशी लिया तो एक झोले से विभिन्न तरह की नशीली दवा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकडे गए युवक ने अपना नाम इंदल चौधरी पुत्र पुरुषोत्तम चौधरी, ग्राम मधुबनी, थाना चौक जिला महाराजगंज बताया है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि एक युवक को दवा के साथ भारत से नेपाल तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उसके साथ एक प्लेटिना मोटरसाइकिल भी पकड़ा गया है। बरामद दवा की अनुमानित कीमत लाखों में बताया जा रहा है। बरामद दवा और युवक को कस्टम एक्ट में चालान कर कस्टम विभाग को सौंप दिया है।
COMMENTS