bike rider serious after colliding with bull
जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। गोंडा उतरौला मार्ग पर सांड से टकराकर बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। बुधवार रात्रि 10:00 बजे कि यह घटना है। बताते चलें गोंडा उतरौला मार्ग पर सिसऊर अन्दूपुर के पास रात में गोंडा की तरफ से जा रहे बाइक सवार सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गोंडा की तरफ एक बाइक पर बैठकर तीन लोग धानेपुर जा रहे थे।कि सिसऊर अन्दूपुर के पास गोंडा उतरौला मार्ग पर सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया और आसपास के लोगों द्वारा घायल व्यक्ति के घरवालों को सूचना दी सूचना पाकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि इसकी सूचना हमें ग्रामीणों ने दी है। वहीं परिजनों का आरोप है कि इस क्षेत्र में योगी सरकार द्वारा तीन गौ आश्रय केंद्र बनाए गए हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार इन छुट्टा पशुओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इनको पकड़वा कर गौशाला में संरक्षित किया जाए। यही वजह है कि छुट्टा पशुओं घूम रहे हैं और किसी न किसी दिन कोई न कोई व्यक्ति इनका शिकार होता है।
COMMENTS