In this scheme huge discount on Aadhaar card loan and Mudra loan, take advantage
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा मोतीगंज द्वारा पुनः चलाया गया एकमुश्त जमा ऋण योजना जिसमें ऋण को दिया जा रहा है भारी छूट इसमें मुद्रा ऋण एवं आधार कार्ड ऋण शामिल है।
शाखा प्रबंधक प्रथमा यूपी ग्रामीण शाखा मोतीगंज के अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह योजना सीमित समय तक के लिए है जिसका ऋण भारत उठाएं लाभ शाखा प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए एक वाहन से प्रथमा ग्रामीण बैंक अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है और सभी ऋण धारक को जागरूक किया जा रहा है कि इस योजना का मुद्रा लोन आधार लोन वाले लाभ उठाएं समय सीमित है!
COMMENTS