BJP people celebrated
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला । त्रिपुरा एवं नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी एवं उसके गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर गुरुवार को भाजपाइयों में जश्न का माहौल रहा। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जश्न मनाया। 2 मार्च को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण जीत के पीछे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण योगदान हैं एवं राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने की भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का भी इस जीत में एक बड़ा योगदान हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला महामंत्री वरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, आद्या सिंह, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, ललिता तिवारी, कृष्ण गोपाल गुप्ता, मंजू तिवारी, अक्षय शुक्ला, महेश शुक्ल, पंकज श्रीवास्तव, राघवेन्द्र कांन्त सिंह मंटू, अजीत ओझा, ऋषभ सिंह, यश तिवारी, सरोज तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।
COMMENTS