Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच:वार्षिक खेल समारोह के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित



 जनपद बहराइच के रिसिया में स्थापित गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 400 मीटर दौड़ में छात्र सतीश कुमार व छात्रा वर्ग में शीला भारती ने प्रथम स्थान अर्जित किया ।

       2 मार्च को गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 400 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में छात्र सतीश कुमार प्रथम, सुरेंद्र कुमार यादव द्वितीय, संजय कुमार तथा छात्रा वर्ग में शीला भारती प्रथम, प्रियंका चौधरी द्वितीय, अनीता तृतीय स्थान हासिल किया। रिले रेस में बी0ए थर्ड सेमेस्टर के छात्र विजई घोषित हुए। गोला क्षेपण में छात्र सतीश कुमार प्रथम, बृजभूषण द्वितीय, सुरेंद्र कुमार यादव तृतीय, छात्रा में ममता प्रथम, प्रियंका चौधरी द्वितीय, गीता भारती तृतीय स्थान पर रही।  डिस्कस थ्रो में छात्रा ममता प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, प्रियंका चौधरी तृतीय, लम्बी कूद में बालिका वर्ग में प्रियंका चौधरी प्रथम, अलीशा द्वितीय व अंजलि साहू तृतीय, छात्र वर्ग में सतीश कुमार प्रथम, अरविंद द्वितीय, संजय कुमार तृतीय, वॉलीबॉल में बी0ए थर्ड सेमेस्टर के छात्रों ने विजयी प्राप्त की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर दिव्य दर्शन तिवारी ने प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया एवं विजयी छात्र छात्राओं को बधाई दिया। क्रीडा अधीक्षक डॉ मुकेश चंद श्रीवास्तव एवं सहयोगी के रुप में विजय कुमार सिंह ने दूसरे दिन होने वाले खेलकूद कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ डॉ सुभाष चंद्र, प्रो मिथिलेश कुमार चौबे, प्रो दयाराम यादव, डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य कई लोगों को देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे