By filing a case, the police sent the vicious criminals to jail
कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। बाइक चोरी को लेकर दो आरोपियो को लालगंज पुलिस ने तमंचे समेत हिरासत मे लेने में सफलता ली है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल गुरूवार की सुबह जिले की अगई सीमा पर गश्त कर रहे थे। कोतवाल कमलेश के साथ रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज भी मौजूद थे। इस बीच दो युवक पुलिस को देख बाइक से भागने लगे। पुलिस ने युवकों को दौडाकर दबोचा और तलाशी ली तो उनके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद देख आवाक रह गयी। पुलिस ने आरोपियो से बाइक के कागजात मांगे तो आरोपी गुमराह करने लगे। पुलिसिया तेवर सख्त होने पर आरोपियो ने यह कबूल लिया कि बाइक को सांगीपुर से लूटी गयी थी। आरोपियो के मुताबिक उनके पास से बरामद बाइक आठ माह पहले एक युवक से तमंचे के बल पर लूटी गयी थी। आरोपियो की पहचान उदयपुर थाना क्षेत्र के अहिरन का पुरवा उछापुर निवासी करन सरोज तथा लालगंज के अगई खास निवासी सचिन सरोज के रूप मे हुई। पुलिस ने आरोपियो का अगल बगल आपराधिक इतिहास खंगाला तो करन सरोज के ऊपर जिले के कन्धई व अंतू थाने मे भी आपराधिक मामले दर्ज पाये गये। चौकी प्रभारी निकेत भारद्वाज की तहरीर पर दोनों आरोपियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कोतवाल ने बताया कि आरोपियो के पास से लूट की बाइक व तमंचा बरामद किया गया है।
COMMENTS