Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:डीएम ने विद्युत उपकेन्द्रों की सुरक्षा, संरक्षा तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु मजिस्ट्रेटों को किया तैनात



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जारी आन्दोलन के तहत विद्युत उपकेन्द्रों की सुरक्षा, संरक्षा तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु 71 विद्युत उपकेन्द्रों पर 71 मजिस्ट्रेट, 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 02 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी है जो निर्धारित स्थलों पर उपस्थित/भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विद्युत वर्कशाप लालगंज, विद्युत वर्कशाप चिलबिला एवं विद्युत स्टोर चिलबिला में तकनीकी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगायी है। उन्होने ड्यूटी पर लगे अधिकारी/मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि ड्यूटी पर उपस्थित रहकर विद्युत उपकेन्द्रों की सुरक्षा एवं सुरक्षा तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेगें। ड्यूटी में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी तथा प्रतिकूल परिस्थिति पाये जाने पर व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। साथ ही किसी प्रकार की संवेदनशीलता व असहज स्थिति पर जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करेगें। जिलाधिकारी ने पश्चिमी सर्किल में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0)/नोडल अधिकारी तथा पूर्वी सर्किल में मुख्य राजस्व अधिकारी विद्युत विभाग की सेवा प्रदाता एजेन्सियों व विद्युत उपकेन्द्रों पर लगे उनके कर्मचारियों से लगातार सम्पर्क बनाये रखते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगें और प्रत्येक दशा में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेगें। उन्होने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि अपने काउण्टर पार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसील से सम्बन्धित ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर जो विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर न हो, उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, साथ ही विद्युत कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये ग्राम्य स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों से अभिसूचनायें भी संकलित की जाये और तद्नुसार कार्यवाही की जाये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/समस्त नगर पंचायत अपने क्षेत्रान्तर्गत उपस्थित रहकर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के लगातार सम्पर्क में रहकर आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें। उन्होने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी विद्युत कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराने के पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगी तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट/समस्त एसडीएम/विद्युत कन्ट्रोल रूम में लगे अधिकारियों से सम्पर्क में रहकर विद्युत कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये विद्युत उपकेन्द्रों की सुरक्षा एवं संरक्षा संधारित कराते हुये निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगी। उन्होने यह भी बताया है कि पुलिस अधीक्षक विद्युत उपकेन्द्रों पर आवश्यक पुलिस/पी0ए0सी0 बल का परिनियोजन आश्वस्त कराते हुये अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी/पुलिस बल की तैनाती तथा विद्युत उपकेन्द्रों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुये पर्याप्त पुलिस बल का परिनियोजन करायेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे