Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:अधिवक्ताओं की सुरक्षा तथा अधिकारों के प्रति बार कौसिल का जारी रहेगा मजबूत प्रयास



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। यूपी बार कौसिल के चेयरमैन पांचूराम मौर्य ने कहा है कि अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौपा गया है। उन्होने भरोसा जताया है कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही इस एक्ट को संस्तुत कर केन्द्र के लिए भेजवाएगी। वहीं उन्होने लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय हेतु विधि से जुडी पुस्तको की भी सौगात दिये जाने की घोषणा की।

बुधवार को स्थानीय तहसील सभागार मे संयुक्त अधिवक्ता संघ द्वारा यूपी बार कौसिल के चेयरमैन पांचूराम मौर्य का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन ने अधिवक्ताओ को भरोसा दिलाया कि उनके अधिकारो तथा सुरक्षा को लेकर बार कौसिल पूरी दृढ़ता से नेतृत्व जारी रखेगी। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओ के लिए कल्याणकारी योजनाओ को प्रभावी बनाने के लिए भी बार कौसिल प्रदेश सरकार से लगातार संपर्क बनाए हुए है। चेयरमैन ने बताया कि शीघ्र ही लखनऊ मे प्रदेश भर के अधिवक्ताओ का सम्मेलन बुलाया जाएगा। सम्मेलन मे मुख्यमंत्री को अधिवक्ताओ के हितो से जुडे मांगो से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होने अधिवक्ताओ से आपसी एकता की मजबूती को सदैव प्राथमिकता देने को लेकर प्रेरित किया। चेयरमैन ने तहसील मे अधिवक्ताओं के ज्ञानार्जन के लिए पचास हजार से अधिक मूल्य की किताबें शीघ्र उपलब्ध कराए जाने का भी भरोसा दिलाया। रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने स्थानीय अधिवक्ताओं की ओर से सर्वसम्मत प्रस्ताव के तहत अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पर बार कौसिल से समर्थन मांगा। वहीं संयुक्त अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ल गुडडू ने चेयरमैन को अधिवक्ता गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी ने किया। उपाध्यक्ष बीके तिवारी ने आभार जताया। कार्यक्रम को पूर्व महामंत्री संदीप सिंह, विपिन शुक्ल, हरिश्चंद्र पाण्डेय, लाल विनोद प्रताप सिंह, प्रवीण यादव ने भी संबोधित कर अधिवक्ताओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पारसनाथ सरोज, रामलगन यादव, प्रमोद सिंह, कुलदीप तिवारी, मो. असलम, जयकरन सिंह, सीताराम मौर्य, मस्तराम पाल, अम्बुज पाण्डेय, सलमान खान, सुधाकर मिश्र, राजेश पाल, सुमित त्रिपाठी आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे