Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:बच्चों ने सीखे क्रिकेट तथा हॉकी मैच के तकनीकी नियम व तरीके



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 1 मार्च, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-7 से 9 एवं 11 के छात्र-छात्राओं को ‘‘हॉबी क्लास‘‘ के अन्तर्गत हॉकी व क्रिकेट की विद्यालय के प्रांगण में प्रैक्टिस करायी गयी। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है । इसे सभी देशों के द्वारा खेला जाता है। हॉकी दो टीमो मे खेला जाता है। सभी खिलाड़ियों का लक्ष्य अधिक अंक प्राप्त करने के लिए बॉल को दूसरी टीम के नेट मारना होता है। हमारा देश 1928 में हॉकी में विश्व विजेता रह चुका है और ओलम्पिक खेलों मे 6 स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीत चुका है। साथ में यह भी बताया कि आज के समय में क्रिकेट एक विश्व प्रिय खेल बन चुका है। क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ को स्टेडिम में देख जाता है अन्य खेलों में इतीन भीड़ नही होती है। क्रिकेट मे वैसे तो कई नियम है और नियम होने भी चाहिए क्योकि बिना नियम के कोई खेल पूरा ही नही होता। इसमें मुख्य रूप से दो टीमें होती है और दोनों टीमों मे 11-11 खिलाड़ी होते है, जिसमे पहले टॉस होता है जो टीम टॉस जीतती है वह चुनती है कि उसे पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदाबाजी। हॉबी क्लास के हॉकी टीम के कोच जाकिर तथा पी0टी0आई0 विजय लक्ष्मी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिस कराते हुए बताया कि जब तक खेल की समाप्ति नहीं होती, खिलाड़ियों को तब तक समय चौकन्ना रहना पड़ता है। इस खेल में पूरे समय खिलाड़ियों की स्थिति गोल कीपर राइट बैक, सेंट्रल फॉरवर्ड और लेफ्ट बैक बहुत महत्वपूर्ण होती है। हॉकी टीम जाकिर के संरक्षता में सभी छात्र-छात्राएँ अत्यधिक उत्साहित दिखे तथा समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसे देखकर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने खेल को देखकर बच्चों की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि ‘‘खेलो इंडिया‘‘ टीम में एक मात्र विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओ हॉकी की टीम को चयनित किया गया, जिसमें गोल कीपर को 26 हजार रुपए का किट राज्य सरकार द्वारा बलरामपुर स्टेडियम में प्रदान किया जायेगा। हॉबी क्लास के किकेट टीम के कोच इं0 आकाश तिवारी ने सभी बच्चों को कक्रिकेट की प्रैक्टिस करायी तथा खेल के साथ-साथ बच्चों को उनकी गल्तियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट को सही तरीके से कैसा खेला जाय। बोल्ड आउट के बारे में बताया कि बल्लेबाजी करते समय अगर गेंदबाज द्वारा फेंकी गयी गेंद स्टम्प से टकराती है और गिल्लियां बिखर जाती है तो ऐसे में बल्लेबाज बोल्ड आउट दिया जाता है। मगर अगर गेंद स्टम्प को लगी और गिल्लियां नहीं गिरी तो ऐसे में बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाता है। साथ ही कैच आउट, हिट विकेट, लेग बिफोर विकेट, रन आउट, गेंद दो बार मारना, स्टंप आउट, बल्लेबाज द्वारा गेंद पकड़ना केे बारे मे जानकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए तथा उत्साह पूर्वक किकेट टीम के कोच इं0 आकाश तिवारी के संरक्षता में क्रिकेट का अभ्यास किया। अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय में हॉबी क्लास के माध्यम से बच्चों की रूचि के अनुसार क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टैनिस, टेबिल टेनिस, शतरंज, योगा एवं ध्यान, खो-खो, व्यक्तित्व विकास, साइक्लिंग, क्राफ्ट, गायन, नृत्य, कला, म्यूजिक आदि कक्षाएं 2 मार्च, 2023 से प्रातः 9ः00 बजे से 12ः30 दोपहर तक निःशुल्क संचालित करायी जा रही है। इसमें कक्षा-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 11 के छात्र-छात्राये अपनी रूचि के अनुसार सीख सकते है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे