Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने विधानसभा सत्र में दो पुलों के निर्माण की उठाई मांग



अशफाक आलम 

गौरा चौकी गोंडा : गौरा विधायक ने वर्तमान में  चल रहे बिधानसभा सत्र के दौरान गोण्डा बहराइच मार्ग पर स्थित सरयू नदी पर एक अतरिक्त पुल बनाने से संबंधित प्रदेश सरकार के संबंधित मंत्री से प्रश्न किया बताते चले की इस मार्ग से प्रतिदिन लाखो छोटे बड़े वाहन का आवगमन रहता है इस पुल के बनने एवं फोर लेन के सड़क बनने से रहगीरो को आवागमन संबंधित समस्याओं खत्म हो जाएगी। जिसका लोगो मे ख़ुशी की लहर व्याप्त है।



विधानसभा सत्र के द्वितीय बुधवार को  निर्धारित विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने लोक निर्माण राज्य मंत्री वृजेश सिंह से गोण्डा बहराइच मार्ग पर घाघरा नदी व सरयू नदी सिंगल लेन पुल के अतरिक्त उक्त प्रमुख मार्ग जो लखनऊ से जोड़ता है फोर लेन पर दूसरा पुल बनाने की विचार करेगी अगर हाँ तो कबतक अगर नहीं तो क्यों नहीं से संबंधित प्रश्न किया था जिसके जबाब मे संबंधित बिभाग के राज्य मंत्री वृजेश सिंह के द्वारा प्रश्न के उत्तर अतरंकित 171 मे उन्होंने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गयी आख्यानुसार राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 927 बाराबंकी से रुपई डीह मार्ग जो वर्तमान मे दो लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग है जिसे फोर लेन चौडीकरण होना प्रस्तावित है उक्त मार्ग डीपी आर कार्य प्रगति पर है जिसके अंतर्गत बाराबंकी से रुपईडीह मार्ग पर घाघरा पुल समाहित है जनपद गोण्डा को लखनऊ से जोड़ने हेतु गोण्डा जरवल मार्ग( एस एच 1 A)के किलोमीटर 221मे सरयू नदी पर स्थित है प्रश्नगत मार्ग मार्ग भारत सरकार राजपत संख्या 1128 जी आई /2015 दिनांक 10/3/2015 द्वारा राष्ट्रीय मार्ग 330 बी के रूप मे घोषित किया जाचुका है । प्रदेश सरकार द्वारा सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रश्नगत मार्ग को हस्तात्रित करने की प्रक्रिया अधीन है। विधायक गौरा के इस प्रयास के लिए जिले एवं उस मार्ग पर आने जाने वाले लोगो मे ख़ुशी की लहर व्याप्त है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे