DM inspected the electrical substation
सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे डीएम प्रियंका निरंजन ने सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए 220/132 के.वी. गिदही विद्युत उपकेंद्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा शीघ्रातिशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम कमलेश चंद्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत एके आर्या तथा उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे भी उपस्थित रहे।
उन्होंने निर्देश दिया कि फीडर की खराबी तत्काल ठीक की जाए। पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड द्वारा संविदा पर अतिरिक्त कर्मचारी शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जो विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का निराकरण कर सकेंगे। उन्होंने उप केंद्रवार पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 4 राकेश कुमार गौतम को गिदही विद्युत उपकेंद्र का नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो नियमित रूप से यहां उपस्थित रहकर विद्युत आपूर्ति की समस्या का निवारण करेंगे।
COMMENTS