Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा में सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 


कमलेश

धौरहरा-लखीमपुर खीरी:धौरहरा लोकसभा के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के बसढ़िया में शुक्रवार को सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें मड़वा,लाखुन व खमरिया न्याय पंचायत के बच्चों ने प्रतिभाग किया।  खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद, दौड़,कबड्ड़ी,गोला फेंक आदि खेलों   को खिलाकर प्रतियोगता करवाई गई जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बेसिक स्कूलों के अध्यापकों ने खेल प्रतियोगता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई वही कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


शुक्रवार को ईसानगर क्षेत्र के बसढ़िया में स्थित मोहन त्रिवेदी फार्म हाउस ग्राउंड पर सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक ईसानगर के युवा खेल कल्याण विभाग से राजकुमार सिंह समेत बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों से आये शिक्षक व शिक्षा मित्र विनय वर्मा,दीपक कुमार,मनोज कुमार,कनौजीलाल आदि ने खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। खेल प्रतियोगिता के दौरान सांसद रेखा अरुण वर्मा के प्रतिनिधि समेत ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

दौड़,कबड्ड़ी,गोला फेंक,लंबी कूद में बच्चों ने लिया भाग

खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर 400 मीटर व 1500 मीटर दौड़ के साथ साथ लंबी कूद गोला फेंक बालक, बालिका वर्ग और कबड्डी वालीवाल ख़िलाकर प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 1500 मीटर दौड़ में कुलदीप कुमार ने प्रथम, मधुकर पाण्डेय ने द्वतीय व अंशुमान शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर बालक बालिका दौड़ में छवि ने प्रथम,लक्ष्मी ने द्वतीय व आराध्या श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान हासिल किया वही बालक वर्ग में कुलदीप,जितेंद कुमार व कुशाग्र ने बेहतर प्रदर्शन किया। लंबी कूद में  कुशाग्र सिंह,जितेंद कुमार व शिवम ने बाजी मारी इसके साथ साथ कबड्ड़ी खमरिया व लाखुन न्याय पंचायत के बालकों में हुई जिसमें खमरिया के बच्चों ने लाखुन को करारी शिकस्त दी। इसके अलावा गोला फेंक प्रतियोगिता में अजय जायसवाल,आमिर व कुशाग्र सिंह ने  सबसे बेहतर गोला फेंक कर सबको चकित कर दिया। 


विजयी बच्चे ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में लेंगे भाग


18 मार्च तक न्याय पंचायत स्तर पर करवाई जा रही सांसद खेल स्पर्धा में विजयी बच्चों को आगामी 20 मार्च से 27 मार्च तक ब्लॉक स्तर पर होने वाली खेल स्पर्धा में शामिल किया जाएगा। जहां सभी बच्चे एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। इस बाबत खंड विकास अधिकारी ईसानगर नीरज दुबे ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीच छुपी प्रतिभा सबके सामने निखर रही है। खेलों के प्रति इनकी यह लगन स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत के निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे