Due to the fight during the marriage in Dubauliya, there is a threat to kill with a knife
सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के बरसांय गांव में बहन के शादी में गांव के पाटीदारोंत द्वारा डीजे वाले से बवाल कर मारपीट किया गया था जिसमें गांव के प्रभाकर द्विवेदी द्वारा मोबाइल फोन से महेश द्विवेदी को चाकू से मारने की धमकी दी जा रही है जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है जानकारी के अनुसार बता दें कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के बरसाए गांव में दिनांक 27,2, 2023 को महेश द्विवेदी के बहन की शादी थी जिसमें गांव के पाटीदार प्रभाकर द्विवेदी द्वारा डीजे वाले से बवाल किया गया था जिसमें मारपीट भी हुआ था इसी सिलसिले को लेकर प्रभाकर द्विवेदी द्वारा महेश द्विवेदी को चाकू मारने की धमकी दी जा रही है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष दुबौलिया ओम प्रकाश गौतम से संपर्क साधा गया तो मामले मैं कुछ नहीं बताया गया।
COMMENTS