Farewell by giving gifts to children
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कक्षा 5 तक शिक्षा पूरी कर चुके बच्चो का विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे उपहार देकर विदा किया गया। सनराइज किड्स कान्वेंट विद्यालय में यह विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें होली के गीतों के साथ उत्सव में धूमधाम से बच्चों नें शिक्षकों के संग होली के रंग का आनंद लिया। विद्यालय के प्रबंधक केएल वर्मा अपने उद्बोधन में बच्चों को अनुशासन और समय से कार्य पूर्ण करने का शिक्षा से दोस्ती ही भविष्य बदलने की प्रथम सीढ़ी बताई और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ स्नेह गिफ्ट देकर तनप्रीत कौर, शेखर गुप्ता, आराध्या पटवा, मोहम्मद सैफ, सानवी त्रिपाठी को विदा किया गया। बच्चों ने भी सनराइज परिवार का आभार व्यक्त करते हुए नम आंखों से विद्यालय से प्राप्त संस्कारों का सदैव पालन करने का आश्वासन दिया। सभी क्लासों के बच्चों ने अबीर गुलाल उड़ा कर होली गीतों के संग मस्ती में थिरकते नजर आए। जहां अभिभावकों ने भी अपने अपने बच्चों का उत्साहवर्धन कर खूब सहयोग किया । इस मौके पर आवेश सिद्दीकी, शैली गुप्ता, शुभम मिश्रा, शिवम मिश्रा, बेबी कौशल, शिवानी श्रीवास्तव, लीना गुप्ता, सिमरन, आयशा, ममता पाण्डेय, लक्ष्मी पाण्डेय आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
COMMENTS