Farewell function organized by the Department of Sociology
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा शनिवार को महाविद्यालय सभागार में स्वागत व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षकों ने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
4 मार्च को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय व आई क्यू ए सी समन्वयक प्रो0 तबस्सुम फरखी ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर प्रगति का आशीर्वाद दिया। प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ दिनेश त्रिपाठी व डॉ अर्चना शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व विभागीय शिक्षक सीमा पाण्डेय व जैनब ने सभी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों ने गीत प्रस्तुत कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व परास्नातक कक्षा के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
COMMENTS