Father of 4 absconded with mother of 5 children
पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
गोण्डा: कहते हैं कि प्यार अपने हद से गुजर जाता है एक बार इश्क हो जाए तो वह समाज के सारे नियमों मर्यादाओं को तोड़ते हुए, आगे निकल जाता है उसके पीछे का परिणाम कुछ भी हो इससे इश्क करने वालों को कोई सरोकार नहीं होता है। शायद इसी कारण परिणामों के बिना फिक्र किए छोटे-छोटे 4 बच्चों के बाप को 5 बच्चों के मां से इश्क का सुरूर इस तरह चढ़ा की दोनों ने अपने छोटे-छोटे मासूमों की फिक्र किए बिना नौ दो ग्यारह हो गए।
प्रेम के जाल में फंसे पति के पीड़ित पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दी है।
मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव का है।
गांव निवासी एक व्यक्ति का प्यार इस कदर परवाना चढा कि, वह अपनी पत्नी और 04 बच्चों को छोड़कर एक अन्य महिला जिसके 05 बच्चें हैं उसे लेकर फरार हो गया है । पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर दी है ।थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला ने दी गई तहरीर में कहा कि उसका पति को अकबरपुर टांडा जनपद के सदरपुर निवासी सदरपुर निवासिनी भगा ले गई है। पीड़ित महिला ने कहा कि उसके 04 बच्चे हैं और उसका पति जिस महिला को लेकर भागा है उसके भी 05 बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
COMMENTS